परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाय: सौरभ गहरवार

बुलंद आवाज़ न्यूज

रुद्रप्रयाग: हाईस्कूल एवं इण्टर स्तर की आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेेकर समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने निर्देश दिये गये हैं कि परीक्षा की सुचिता गोपनीयता एवं पारदर्शिता के लिए हर जरूरी तैयारियां कर लें। उन्होंने परीक्षा कन्ट्रोल रूम को व्यवस्थित एवं सुविधायुक्त रखने को भी कहा।

विकास भवन सभागार में बोर्ड परीक्षाओं के निमित जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाय तथा कहा कि परीक्षाओं की गोपनीयता सुचिता एवं पारदर्शिता पर पूरा फोकस रखें। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात करने के निर्देश दिए। साथ ही विभागीय अधिकारियों एवं केन्द्र व्यवस्थापकों व कस्टोडियन को जिम्मेदारी से कार्य करने को कहा। डीएम ने परीक्षा के निमित स्थापित कन्ट्रोल रूम को सुविधायुक्त एवं व्यवस्थित रखने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के लिए हर जरूरी उपाय समय से पूरा कर लें।

मुख्य शिक्षा अधिकारी पीके बिष्ट ने जानकारी रखी कि जनपद में 67 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 04 संवेदनशील केन्द्र हैं। हाईस्कूल स्तर के 3583 तथा इण्टर स्तर के 3132 छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे। केन्द्र व्यवस्थापकों एवं कस्टोडियन की तैनाती कर दी गई है। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए रात्रि चौकीदार हेतु पीआरडी कार्मिकों की मांग की गई है। जनपद में एक मुख्य संकलन केन्द्र रा0इ0का0 रतूड़ा बनाया गया है तथा एक उप संकुल केद्र रा0 बा0 इ0 का0 अगस्त्यमुनि होगा। जिले में 04 पर्यवेक्षकों एवं 06 उड़न दस्तें गठित किए गए हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल उपजिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल अनिल शुक्ल, खण्ड विकास अधिकारी प्रवीन भट्ट सुर्य प्रकाश शाह आदि मौजूद रहे।

 

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share