कर्णप्रयाग और बेस अस्पताल सिमली को मिली 35 लाख रुपए की उपकरणों की सौगात

बुलंद आवाज न्यूज

चमोली: चमोली जिले के कर्णप्रयाग और महिला बेस अस्पताल सिमली में 35 लाख के अत्याधुनिक उपकरण राज्यसभा सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने सांसद निधि से प्रदान किए हैं। जिसकी जानकारी बलूनी ने प्रेस नोट रिलीज करते हुए दी. जिसमें से 16 लाख की लागत का एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन और 5 ब्लड बैंक रेफ्रीजरेटर उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग और 14 लाख का सी आर्म मशीन महिला बेस अस्पताल सिमली को मिला है. जिससे क्षेत्र में लोगों में एक बार फिर खुशी की लहर दिखाई दे रही है और सोशल मीडिया के माध्यम से सभी बधाइयां और शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने क्षेत्रीय जनता की ओर से सांसद अनिल बलूनी का धन्यवाद किया है. उन्होने कहा कि निश्चित रूप से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों को इन उपकरणों से सहायता मिलेगी.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share