बुलंद आवाज न्यूज
चमोली उत्तराखंड एससी एसटी ओबीसी वैचारिक महासभा की बैठक अंबेडकर भवन गोपेश्वर में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मुरारी लाल द्वारा की गई, वहीं बैठक विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्म सिंह रावत कार्यक्रम में शामिल हुए.
बैठक में गिरीश आर्य प्रांतीय संयोजक एससी एसटी ओबीसी वैचारिक महासभा दिशा निर्देशन में जनपद चमोली कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें पदाधिकारियों का चयन हुआ. जिसमें अध्यक्ष पुष्कर बैछवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गरोड़िया, उपाध्यक्ष राम लाल क्यारीकवाल, देवेन्द्र कुमार अग्निहोत्री, महासचिव राकेश कुमार टम्टा, कोषाध्यक्ष शिव लाल आर्य, मीडिया प्रभारी – विनय कोहली, सह मीडिया प्रभारी, भरत कुमार भूषण, संगठन सचिव शम्भू प्रसाद दुबतोला, मनीष कपरवाल , आय व्यय निरीक्षक रुपचंद्र आर्य बने.
More Stories
आपदा प्रभावितों को मदद का दिया है आश्वासन: अनूप
जनपद में 1 से 5 सितम्बर तक श्री बद्रीनाथ एवं श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पर रोक
प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए: सीएम धामी