20 दिसंबर (20-26) से शुरू होगा बंड मेला, संस्कृति, परंपरा, उत्सवधर्मिता और विकास का प्रतीक…

बुलंद आवाज़ न्यूज 

 संजय चौहान!

सीमांत जनपद चमोली का ऐतिहासिक बंड मेला 20 दिसम्बर से पीपलकोटी के सेमलडाला मैदान में शुरू होगा। 7 दिन तक चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले में जहां सांस्कृतिक विरासत के दीदार होंगे तो वहीं किसानो, भूतपूर्व सैनिक के लिए गोष्ठी का आयोजन, पशु प्रदर्शनी, से लेकर हस्तशिल्प, स्थानीय उत्पादों के लिए मंच भी मिलेगा। मेले में विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगेंगे और विभिन्न प्रमाण पत्र भी बनेंगे। प्रतिभाओं के लिए प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा जिसमें स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता और खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी। युवक मंगल दल, महिला मंगल दलों के मध्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी तो वहीं प्रसिद्ध लोकगायक और लोककलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

गौरतलब है कि जहाँ सूबे के बड़े बड़े मेले अपने उद्देश्यों से विमुख होते जा रहे है वहीं बंड मेले नें अपनी अलग पहचान बनाई है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share