कर्णप्रयाग: GB पंत की जयंती पर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में श्रद्धा सुमन किया अर्पित  

बुलंद आवाज़ न्यूज

कर्णप्रयाग/चमोली

डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में भारत रत्न पं.गोबिन्द बल्लभ पंत की 136वीं जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डा.कविता पाठक के संयोजकत्व में ‘भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में पं.गोविंद बल्लभ पंत का योगदान’ विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अखिलेश, प्रज्ञा व सलोनी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

वहीं, ‘पं.गोविंद बल्लभ पंत का व्यक्तित्व व कृतित्व’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता में निकिता प्रथम, प्रज्ञा द्वितीय व पायल तृतीय रहीं। प्रतियोगिता आयोजन समिति में डा.शीतल देशवाल,डा.स्वाति सुन्दरियाल, डा.हिना नौटियाल व डा.पूनम बतौर सदस्य सम्मिलित रहे। निर्णायक मंडल में डा.अखिलेश कुकरेती,डा.तौफिक अहमद, डा.विजय कुमार, डा.डी.एस.राणा व डा.वी.आर.अन्थवाल थे। विजयी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी चमोली कार्यालय से प्राप्त होने वाली नकद धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share