बुलंद आवाज़ न्यूज
देहरादून
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा में कुल 628 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। अब जुलाई में इंटरव्यू होंगे।
राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि मुख्य परीक्षा पिछले साल 28 अगस्त को कराई गई थी। नायब तहसीलदार, उपकारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आबकारी अधिकारी, कर अधिकारी और खांडसारी निरीक्षक के पदों पर 507 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है
ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक और गन्ना विकास निरीक्षक के पदों पर 121 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। बताया कि सफल अभ्यर्थियों के लिए जुलाई माह में इंटरव्यू प्रस्तावित किए गए हैं, जिसकी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटऑफ मार्क्स संबंधी सूचना अंतिम चयन परिणाम जारी होने के बाद घोषित की जाएगी।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता