बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
मौसम की अनिमितता के चलते फसलों पर कटुवा, कुरूमुला एवं चौलाई के पर्णजालक कीट लगने की संभावना बढ गई है। कृषि विभाग ने जनपद चमोली के ऊॅचाई वाले क्षेत्रों में कृषकों को सर्तक करते हुए इन कीटों से फसलों को बचाने के लिए आगाह किया है।
अपर कृषि अधिकारी डा.जीतेन्द्र भाष्कर ने बताया कि कटुवा, कुरूमुला एवं पर्णजालक कीट मुख्य रूप से धान, टमाटर, मिर्च, चौलाई आदि फसलों को नुकसान पहुॅचाते है। अनियमित मौसम के कारण जनपद के ऊॅचाई वाले क्षेत्रों में इसके फैलने की प्रबल संभावना है। उन्होंने कृषकों का सलाह दी है कि आने वाले दिनों में खेतों में फसलों की नियमित निगरानी करते रहें। फसलों पर इन कीटों के लक्षण दिखने पर तत्काल कृषि के न्याय पंचायत प्रभारी या कृषि कार्यालय को इसकी सूचना दें। ताकि समय पर इस कीट का पता लगने पर निदान किया जा सके।
कृषि विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में कृषकों को कीटों की पहचान, उनसे बचाव एवं नियंत्रण के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। अधिक जानकारी के लिए न्याय पंचायत स्तर पर कृषि कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी