बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली/गौचर
आईटीबीपी गौचर ऑफिसर गेट के नजदीक कल रात 11 बजे दो गाड़ियों में भिडंत हो गई जिससे की दोनों वाहन चालक समेत जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश मैखुरी घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण सती so/ स्वर्गीय माया राम पोस्ट ऑफिस घाट हाल निवासी एसबीआई श्रीनगर अपनी वेन्यू कार संख्या UK07FD-1744 से कर्णप्रयाग से श्रीनगर की ओर और विकास डिमरी (ड्राइवर) s/o शैलेंद्र प्रसाद p/o डिम्मर Uk11A-0636 से जा रुद्रप्रयाग से कर्णप्रयाग की ओर जा रहे थे जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी भी मौजूद थे
चौकी प्रभारी गौचर मानवेंद्र गुसाईं ने बताया कि घटना कल रात 11 बजे की है. जब जिलाध्यक्ष चमोली रमेश मैखुरी की गाड़ी रुद्रप्रयाग से कर्णप्रयाग की ओर आ रहे थी वहीं दूसरी गाड़ी कर्णप्रयाग से श्रीनगर जा रही थी लेकिन आईटीबीपी गौचर में गाड़ियों में भिडंत होने से जिलाध्यक्ष समेत दोनों अन्य व्यक्तियों पर चोटे आ गई जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अतिरिक्त स्वास्थय केन्द्र गौचर रेफर किया गया.
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता