आंचल और मदर डेयरी के दूध में देने होंगे ₹2 एक्स्ट्रा

बुलंद आवाज़ न्यूज

देहरादून

अब बाजार में बिकने वाला दूध (मदर डेयरी और आंचल) ने बढ़ती महंगाई के चलते ₹2 बढ़ा दिया है आंचल में फिलहाल सिर्फ देहरादून में ₹2 प्रति लीटर के हिसाब से कीमत में इजाफा किया है और जल्द ही अन्य सभी जिलों में दूध के रेट बढ़ा दिए जाएंगे देहरादून में आंचल दूर ₹66 प्रति लीटर हो गया है.

इसके चलते फुल क्रीम दूध 66 टोंड दूध 53 डबल टोंड दूध ₹47 प्रति लीटर हो गया है डेयरी विकास विभाग के जेडी जयदीप अरोड़ा ने बताया कि देहरादून में मदर डेयरी के हिसाब से ही आंचल ने भी अपने दूध के दाम में वृद्धि कर दी है उधर डेरी कारोबार के जुड़े अरुण कोठारी ने बताया कि संभवतः अमूल के रेट भी एक-दो दिन में बढ़ जाएंगे.

दूध से बने सभी उत्पाद होंगे महंगे पनीर ₹25 महंगा बिकेगा

दूध के दाम बढ़ने के साथ ही साथ अब आंचल का पनीर भी प्रति किलो ₹25 तक महंगा हो गया है पनीर के 200 ग्राम का पैकेट अब ₹85 में मिलेगा और इसके साथ ही साथ दही मट्ठा छाछ और खुले में बिकने वाले पनीर के दाम नहीं बढ़े हैं।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share