बुलंद आवाज़ न्यूज़
काशीपुर
देर रात चोर घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। उन्होंने अलमारी का भी ताला तोड़ दिया और अलमारी में रखी लगभग दो लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना पर एसआई नवीन बुधानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली।
मानपुर रोड स्थित प्रकाश रेजिडेंसी में शनिवार रात सिंचाई विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर के घर का ताला तोड़कर चोर घर में रखी लगभग दो लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।मानपुर रोड स्थित सिंचाई विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर कुंदन सिंह बंगारी पुत्र बचे सिंह बंगारी शनिवार को अपनी बेटी के घर गए थे। देर रात चोर घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। उन्होंने अलमारी का भी ताला तोड़ दिया और अलमारी में रखी लगभग दो लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना पर एसआई नवीन बुधानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली।कुंदन सिंह बंगारी ने पुलिस को बताया कि अपनी बेटी प्रीति बंगारी के घर देवस्थली गए थे जहां पर रात में रुक गए। इस दौरान उनके बंद घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चला।






More Stories
राज्य में बनेगी 23 नई खेल अकादमियाँ, हर साल 920 इंटरनेशनल एथलीट तैयार होंगे: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड बना निवेश और नवाचार का नया केंद्र: सीएम धामी
उत्तराखंड: बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; 17 घायल