बुलंद आवाज़ न्यूज़
चमोली
जनपद में स्थित श्री बद्रीनाथ धाम में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री बद्री नारायण के दर्शन करने पहुँच रहें हैं। साथ ही चारधाम यात्रा ड्यूटी में नियुक्त चमोली पुलिस के जवान मित्रता,सेवा, सुरक्षा के भाव से श्री बद्रीनाथ धाम में आने वाले दर्शनार्थियों की सेवा में तन-मन से जुटे हैं। इसी क्रम में असम से श्री बद्रीनाथ दर्शन को आए 64 वर्षीय बुजुर्ग निपेन्द्र शर्मा आज श्री हरि दर्शन हेतु लाइन में लगे थे, तभी अचानक बेहोश होकर गिर गए। जिन्हें देख वहाँ ड्यूटी पर नियुक्त होमगार्ड ईश्वरी, व पीआरडी जवान बलवन्त एवं गिरीश ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल SDRF जवानों की मदद से बिना देरी किए निपेन्द्र शर्मा को विवेकानंद चिकित्सालय पहुंचाया गया,जहाँ समय पर उपचार मिल पाने के कारण उनको जीवन दान मिल सका।चमोली पुलिस के सेवाभाव से वृद्ध श्रद्धालु एवं उनके परिजन अत्यधिक प्रभावित हुए व जवानों के इस कृत्य के लिए सहृदय आभार प्रकट किया एवं चमोली पुलिस की प्रशंसा की गई।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन