बुलंद आवाज न्यूज
चमोली
रूद्रनाथ ट्रैक पर गए पर्यटक दल के तीन सदस्यों में से एक सदस्य डुमक के पास पहाड़ी से गिरकर घायल हुआ है। पर्यटक का नाम दीपांकर भटाचार्य पुत्र शरदचना निवासी देवानन्दपुर, जिला दुगली पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने पर्यटक को रेस्क्यू कर डुमक लाया गया। जहां घायल का प्राथमिक उपचार किया गया।
पर्यटक के सिर एवं हाथ-पैरों पर गंभीर चोट को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आज सुबह घायल पर्यटक को हैली एबुलेंस से हायर सेंटर पहुॅचाया गया है।
More Stories
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला तैयारी की प्रथम बैठक सम्पन्न
सीएम धामी ने वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी