बुलन्द आवाज न्यूज़
गौचर
73 वें औद्योगिक विकास एंव सांस्कृतिक गौचर मेले में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र कर्णप्रयाग द्वारा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय एंव श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के स्नातक एंव स्नातकोत्तर कक्षाओं की पुस्तकों स्टाल लगाकर निशुल्क वितरण किया जा रहा है। प्रथम दिवस पर बडी संख्या स्थानीय छात्र एंव छात्राओ अभिभावक द्वारा स्वयं के लिए एंव अपने पाल्यों के लिए पुस्तके प्राप्त की जा रही है।
पुस्तक वितरण कार्यक्रम मे क्षेत्रीय निदेशक डॉ आर सी भट्ट एवं सहायक क्षेत्रीय निदेशक प्रियंका लोहनी पाण्डेय एंव कार्यालय सहायक सन्तोष ढौंडियाल ने पुस्तक वितरण मे सहयोग किया।महाविद्यालय कर्णप्रयाग के प्राचार्य डॉ राम अवतार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय मे निशुल्क पुस्तक वितरण के साथ गौचर मेले मे निशुल्क पुस्तक वितरण की उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की यह पहल सराहनीय है।
कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल एंव रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी दर्जा धारी राज्य मन्त्री बलवीर धुनियाल ने उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय कर्णप्रयाग अध्ययन केन्द्र की इस समाज एंव छात्र एंव छात्राओ के लिए इस सराहनीय पहल के लिए बधाई एंव शुभकामनाएं दी।
विकास खण्ड के प्रमुख दीपिका मैखुरी एंव सामाजिक कार्यकर्ता टीका प्रसाद मैखुरी सौरव कुमार ने कहा कि पुस्तक के अध्ययन से हम नयी नयी जानकारी समाज और साहित्य को समझने मे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केन्द्र कर्णप्रयाग के समाज के लिए पिछड़े एंव गरीब वर्ग के छात्र एंव छात्राओ के लिए निशुल्क वितरण की पसन्नता वक्ता कि कहा यह एक सराहनीय कदम है।
समाज मे अन्धकार को दूर करने के लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय सदैव आगे रहा है। समाज एंव छात्र छात्राओ के बेहतर भविष्य के लिए कार्य कर रहा है।






More Stories
राज्य में बनेगी 23 नई खेल अकादमियाँ, हर साल 920 इंटरनेशनल एथलीट तैयार होंगे: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड बना निवेश और नवाचार का नया केंद्र: सीएम धामी
उत्तराखंड: बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; 17 घायल