देवदूत’ बनी पुलिस और गाँव के जवान: तुंगनाथ के जंगल से ट्रैकर को सकुशल निकाला

बुलंद आवाज न्यूज़ 

चमोली

शुक्रवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम से मिली सूचना के अनुसार तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रैकिंग रूट पर एक ट्रैकर अपने समूह से बिछड़ कर, रावण शीला के पास स्थित घने, खूंखार जंगल में भटक गया। जिसके बाद धोतीधार पुलिस चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल राकेश ने तत्काल स्थानीय ट्रैकिंग गाइड और जांबाज ग्रामीणों की एक टीम तैयार की और कड़ी मेहनत के बाद यात्री को ढूंढ निकाला और प्राथमिक उपचार दिया गया।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share