कर्णप्रयाग पुलिस ने गौचर बाज़ार में व्यापारियों संग बनाई रणनीति

बुलंद आवाज न्यूज़ 

गौचर

आगामी त्योहारों, विशेष रूप से धनतेरस और दीपावली के उल्लासपूर्ण माहौल को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण बनाए रखने के लिए कर्णप्रयाग पुलिस ने गौचर चौकी में गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में स्थानीय व्यापारियों ने अपने विचार रखे साथ ही निरीक्षक राकेश भट्ट ने व्यापारियों और जनता से अपील की कि वे उत्साह के साथ त्योहार मनाएं लेकिन कानून-व्यवस्था और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।

त्योहारों के लिए पुलिस के सख्त निर्देश

त्योहारों की भीड़भाड़ के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने निजी वाहन अनावश्यक रूप से सड़क पर पार्क नहीं करेगा, ताकि यातायात बाधित न हो और आपातकालीन वाहनों को रास्ता मिल सके, पटाखों की फड़ (फेरी) या दुकानें किसी भी कीमत पर सड़क पर नहीं लगाई जाएंगी। बिक्री केवल निर्धारित और सुरक्षित स्थानों पर ही हो।

पटाखों की बिक्री करने वाले सभी दुकानदार रेत, पानी और फायर एक्टिंग्विशर (अग्निशमन यंत्र) अनिवार्य रूप से रखेंगे। सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

सभी नागरिक त्योहारों को आपसी प्रेम और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएँ और किसी भी आपात स्थिति या समस्या की सूचना तुरंत देकर पुलिस का पूर्ण सहयोग करें।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कर्णप्रयाग पुलिस ने गौचर वासियों से अपील की है कि वे इन त्योहारों को यादगार और सुरक्षित बनाने में सक्रिय भागीदारी करें।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share