बुलंद आवाज न्यूज़
कर्णप्रयाग
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत कर्णप्रयाग स्थित लक्ष्य कोचिंग संस्थान, ए के स्टडी पॉइंट एवं लाइब्रेरी और शारदा क्लासेज के छात्रों के मध्य अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में इंटरमीडिएट और स्नातक के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं एवं संस्थान के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
विश्वविद्यालय की ओर से क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आर सी. भट्ट और सहायक क्षेत्रीय निदेशक प्रियंका लोहनी पाण्डेय ने वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की संभावनाओं, लचीले विकल्पों और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर समस्त छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण हेतु प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे कौशल-आधारित एवं व्यावसायिक कार्यक्रम, एनसीवीईटी अनुमोदित कोर्स, क्रेडिट-आधारित संरचना, लचीले अध्ययन विकल्प और बहु-प्रवेश एवं बहु-निर्गम व्यवस्था विद्यार्थियों को अपनी सुविधा अनुसार शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देते हैं।
डॉ. भट्ट द्वारा शिक्षा के महत्व, आज के समय में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा की भूमिका और मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।
सहायक क्षेत्रीय निदेशक प्रियंका लोहनी पाण्डेय ने यह भी बताया कि समस्त उत्तराखंड राज्य में विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र हैं कोई भी छात्र जहां से भी उसे सुविधा हो प्रवेश ले सकता है।सत्र में यह विशेष रूप से रेखांकित किया गया कि छात्र अब एक ही समय में दो डिग्रियाँ प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उनकी शैक्षणिक और व्यावसायिक संभावनाएँ और बढ़ जाती हैं।
इस कार्यक्रम ने कर्णप्रयाग नगर के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण की ओर प्रेरित किया और उन्हें विश्वविद्यालय की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया एवं डिजिटल शिक्षण संसाधनों से भी अवगत कराया।
More Stories
मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों की सुरक्षा पर राज्य सरकार सख्त
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला तैयारी की प्रथम बैठक सम्पन्न