थराली के इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर, छात्राओं को लगाया गया टीका

बुलंद आवाज न्यूज 

चमोली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत देश भर में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त छात्राओं का हीमोग्लोबिन जांचा गया एवं 10 वर्ष एवं 16 वर्ष की छात्राओं का टीकाकरण किया गया। “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” ने उत्तराखण्ड में बड़ी सफलता दर्ज कर रहा है। जिसके तहत 17 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलाए गए इस विशेष अभियान में अब तक 15,531 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें लगभग 8.79 लाख लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

उत्तराखंड के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ. हेम चंद्र ने बताया कि अभियान का उद्देश्य टिटनेस और डिप्थीरिया जैसी गंभीर बीमारियों से विद्यार्थियों का बचाव करना है।

इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर में कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा सेवाएं प्रदान की गई और प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षिकाओं द्वारा शिविर को सफल बनाने हेतु सहयोग प्रदान किया गया।

शिविर में मेडिकल ऑफिसर डॉ. योगिता, फार्मेसी ऑफिसर अनूप सिंह, एएनएम पुष्पा देवरानी, ममता सेंजवाल, बीना धामी, आशा धनौली देवी, प्रधानाध्यापिका रेखा बैंडवाल आदि ने मौजूद रहे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share