बुलंद आवाज न्यूज़
के एस असवाल
गौचर/चमोली: चमोली जिले के विकास खंड पोखरी में बारिश के कारण कई आवासीय भवन, विद्यालय और गौ शालाएं भू धंसाव की चपेट में है। इससे ग्रामीणों में डर का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक क्वैंठी गांव स्थित हाईस्कूल एवं क्वैंठी तोक काण्डा में कई आवासीय भवन के साथ ही कई गौशालाएं भू धंसाव की चपेट में आने से खतरे की जद में आ गए हैं। दरअसल विगत कई दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश से जूनियर हाईस्कूल क्वींठी का नव निर्मित भवन धंसने के कगार पर पहुंच गया है।
ग्राम प्रधान मुकेश रावत ने बताया कि शनिवार और रविवार की रात्रि को तेज बारिश से कई आवासीय भवनों एवं गौशालाओं में दरारें आ चुकी है। काण्डा के ग्राम प्रधान कल्याण सिंह रावत का कहना है कि गांव के वलवन्त सिंह रावत, रणवीर सिंह रावत, जयेश रावत, रवि रावत, कुंदन सिंह, बलवीर सिंह, विरेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, संदीप सिंह के आवासीय भवनों में बड़ी बड़ी दरारें आने से भवनों को खतरा पैदा हो गया है।
समाज सेवी गोकुल सिंह नेगी ने बताया कि रात को लोग डर के मारे सो नहीं रहे हैं लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने 220 चिकित्सा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
कोटद्वार: पौधों के साथ परिवहन विभाग ने मनाई आज़ादी
धराली/हर्षिल: आपदाग्रस्त क्षेत्र में देशभक्ति की दिखी झलक, हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस