ब्रेकिंग: महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, सोशल मीडिया पर शासन-प्रशासन को लोगों ने ठहराया जिम्मेदार

बुलंद आवाज़ न्यूज 

सोनिया मिश्रा/ रुद्रप्रयाग: जिले के विकासखंड जखोली अन्तर्गत मखेत गांव के आश्रम नामी तोक मे एक 65 वर्षीय महिला रामेश्वरी देवी पत्नी कैलाश सिंह बुटोला को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया है.

प्रदेश उपाध्यक्ष अनु० मोर्चा भाजपा और जिला पंचायत रुद्रप्रयाग की अध्यक्ष अमरदेई शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि मयाली के नजदीकी गांव की महिला रामेश्वरी देवी को गुलदार ने अपना निवाला बनाया. उन्होंने बताया कि उन्होंने डीएफओ रुद्रप्रयाग से दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा कि तत्काल आदमखोर बाघ को मारने की परमिशन दी जाय नहीं तो इस प्रकार की घटनाएं होती रहेंगी जो बहुत दुःखद हैं. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोगों ने शासन प्रशासन पर नकारात्मक प्रतिक्रियाओं की बौछार कर दी है.  Nausari Samitee Lassya के यूजर ने लिखा कि

‘आप लोग सिर्फ बात करो, बस यही होगा, जहा आज ये घटना हुए वहा पर चार दिन पहेले एक लड़के ने जंगलात विभाग को पत्र दिया था कि यहा गुलदार घूम रहा है लेकिन उन बेवकूफ़ लोगों को जू नहीं रेंगता, कितने नुकसान हो चुके हैं, आज हमारी बेटी बहु को बाहर निकलना मुस्किल हो चुका है नेता कल सभी फोटो खिंचवाने आ जाए गे perso फिर वही हालत, बहुत दुखद खबर हे, आम जनता को अब बाहर निकलना मुस्किल हो चुका है यही गुलदार कुछ दिन पहले बजीरा के नीचे शाम को पांच दिखाई दिया’..

 

वहीं अन्य प्रतिक्रिया जारी है.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share