बुलंद आवाज़ न्यूज
देहरादून: श्रीनगर गढ़वाल के डैम क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और मैक्स की भिड़ंत हुई. जिसके बाद मैक्स के परखच्चे उड़ गए लेकिन सौभाग्यवश घटना में कोई अनहोनी नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह ट्रक संख्या (UK14CA6601) रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश की तरफ जबकि सवारी मैक्स वाहन संख्या (UK11TA0667) ऋषिकेश से कर्णप्रयाग की ओर जा रही थी. जिसमें 8 यात्री सवार थे. जबकि ट्रक में वाहन चालक ही मौजूद था.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और यातायात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. मौके पर जेसीबी मशीन मंगाकर दोनों वाहनों को सड़क से किनारे कराया गया ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित न हो. कुछ समय के लिए मार्ग धीमी गति से चला, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी से कुछ ही देर में यातायात फिर से पूर्व की भांति सुचारु कर दिया गया.
More Stories
चमोली में हर्षोल्लास से मनाया गया कारगिल विजय दिवस
सीएम धामी ने ‘फिलॉसोफी एंड एक्शन ऑफ़ आरएसएस फॉर हिन्द स्वराज’ का लोकार्पण किया
राजजात की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने किया नौटी गांव का स्थलीय निरीक्षण