बुलंद आवाज़ न्यूज
गैरसैंण/चमोली । पुरानी पेंशन की मांग को लेकर विभिन्न कर्मचारियों और शिक्षकों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर आक्रोश रैली निकाली और प्रदर्शन किया। लोनिवि गेस्ट हाउस से तहसील बैंड होते हुए रामलीला मैदान तक रैली निकाली और एक आवाज में पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई। इसके बाद एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। शिक्षक, कर्मचारियों ने कहा कि मांग पूरी न होने पर आगामी एक मई को दिल्ली में जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।
एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) से जुड़े कर्मचारी संगठनों और शिक्षकों ने राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में गुरुवार को विशाल जनसभा का आयोजन किया। जनसभा में एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि सरकार लगातार सांसदों, विधायकों व पूर्व विधायकों के वेतन, पेंशन और भत्तों में बढ़ोतरी कर रही है और कर्मचारियों को पेंशन देने से सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। कहा कि राजस्थान, हिमाचल और अन्य राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है लेकिन उत्तराखंड सरकार मांग पूरी नहीं कर रही है।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ चमोली के अध्यक्ष दिगंबर सिंह नेगी ने कहा कि ये लड़ाई हमारी सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक न्याय की है। एनएमओपीएस के चमोली जिलाध्यक्ष मोहन रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग के विपरीत एनपीएस ओर यूपीएस को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। जनसभा के बाद कर्मचारियों ने राजकीय इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान से डाकबंगला रोड होते हुए गैरसैंण के मुख्य बाजार तक एक विशाल रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। रैली में सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में महिला एनएमओपीएस प्रांतीय अध्यक्ष उर्मिला द्विवेदी, एसएस राणा जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग, मीनाक्षी कृति जिलाध्यक्ष नैनीताल, सुख देव सैनी जिलाध्यक्ष हरिद्वार, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, मुकेश रतूड़ी, प्रदेश महामंत्री, भोला दत्त सिरस्वाल, ब्लॉक अध्यक्ष गैरसैंण कमलेश कुमार पांडेय, सोशल मीडिया प्रभारी, गोविंद मेहता, सबल सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष वाहन चालक संघ, दिनेश चौहान, सूर्या सिंह पंवार, जगमोहन रावत और अंकित चौहान आदि मौजूद रहे।
More Stories
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता
रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्रान्तर्गत एक बस हुई दुर्घटनाग्रस्त