चारधाम यात्रा करने में आधार रजिस्ट्रेशन होगा जरूरी

बुलंद आवाज़ न्यूज 

देहरादून

चारधाम यात्रा के लिए कल से पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने बताया कि इस बार आधार प्रमाणित पंजीकरण किए जाएंगे। पंजीकरण करते समय आधार कार्ड की डिटेल देना जरूरी किया गया है।

यात्रा के लिए इस बार 60 प्रतिशत पंजीकरण ही ऑनलाइन होंगे, जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे। इस व्यवस्था से बिना पंजीकरण आने वाले तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सचिव ने बताया कि हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ यात्रा मार्गों पर पंजीकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यात्रा के शुरुआती 15 दिन तक पंजीकरण केंद्र 24 घंटे खुले रहेंगे।

यात्रा से पूर्व आधार प्रमाणित पंजीकरण अनिवार्य है।

रजिस्ट्रेशन में सही मोबाइल नम्बर दर्ज करें।

धामों पर दर्शन टोकन अवश्य प्राप्त करें।

अपने साथ पर्याप्त ऊनी कपड़े, छतरी, रेनकोट आदि अवश्य रखें।

पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान सटीक स्वास्थ्य जानकारी प्रदान करें।

वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा से पहले स्वास्थ्य जांच करवाने की सलाह दी जाती है।

यदि आप कोई दवा लेते हैं तो प्रचुर मात्रा में स्टॉक साथ रखें।

यात्रा मार्ग पर विभिन्न पड़ावों पर विश्राम करते हुए प्रस्थान करें, जिससे जलवायु अनुकूल हो सके।

यदि आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो यात्रा ना करें।

हेलीकॉप्टर यात्रा हेतु टिकट heliyatra.irctc.co.in से बुक करें।

हेलीकॉप्टर टिकट प्रदान करने का दावा करने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों से बचें।

धामों पर दर्शन कराने का दावा करने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों से बचें।

यात्रा मार्गों पर गंदगी न फैलाकर उन्हें स्वच्छ रखने में हमारा सहयोग करें।

कृपया वाहनों की गति नियंत्रित रखें एवं वाहनों को उचित स्थलों पर ही पार्क करें।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share