बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली/ सोनिया मिश्रा
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद चमोली विकासखंड के दशोली सभागार में जिला मिशन प्रबंधक/जिला विकास अधिकारी के निर्देशों के क्रम में तीन दिवसीय (10.3.2025 से 12.3.2025) मॉडल कलस्टर प्रशिक्षण सुचारू है। प्रशिक्षण में विकासखंड जोशीमठ, दशोली, नंदानगर, पोखरी, कर्णप्रयाग से खंड विकास अधिकारी सहित पांच विकासखंडों से ब्लॉक मिशन प्रबंधक, एरिया कोर्डिनेटर, आजीविका समन्वयक तथा अन्य कलस्टर स्तरीय कार्मिकों एवं कलस्टर के पदाधिकारीयों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर शांति भूषण द्वारा कलस्टर स्तरीय संगठनों को मॉडल कलस्टर बनाने और संगठन को मजबूत करने के साथ- साथ आर्थिक, सामाजिक, एवं राजनीतिक, रूप से सशक्त संघठन बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसी क्रम में मंगलवार को ट्रेनर ने वित्तीय प्रबंधन पर विस्तार से अलग अलग ग्रुप बनाकर चार्ट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया साथ ही सभी प्रतिभागियों द्वारा मॉडल कलस्टर बनाने के लिए विजन स्टेटमेंट्स भी दिया गया।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी