फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुने: एसपी

बुलंद आवाज़ न्यूज 

रुद्रप्रयाग

आज पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने कोतवाली रुद्रप्रयाग व महिला हैल्पलाइन रुद्रप्रयाग का औचक निरीक्षण कर कोतवाली व महिला हैल्प लाइन परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। कोतवाली कार्यालय में व्यवस्थित अभिलेखों व किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी। उनके द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग व प्रभारी महिला हैल्पलाइन को अभिलेखों का रख-रखाव ढंग से किये जाने, आने वाले आगन्तुकों व फरियादियों की शिकायत व समस्या को गम्भीरता से सुनते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही व काउन्सिलिंग की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कोतवाली व महिला हैल्पलाइन हेतु अतिरिक्त फर्नीचर या किसी भी प्रकार की आवश्यकता की मांग उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी व प्रभारी महिला हैल्पलाइन निरीक्षक राकेन्द्र कठैत व अधीनस्थ स्टाफ मौजूद रहा।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share