सावधान… अनजाने लिंक पर क्लिक करने से बचे: व्यास

Oplus_131072

बुलंद आवाज़ न्यूज 

कर्णप्रयाग

डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग(चमोली) द्वारा बी.एड. कॉलेज जिलासू में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर के दूसरे दिन साइबर अपराध और सड़क सुरक्षा विषय पर बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कोतवाली कर्णप्रयाग निरीक्षक अनिरुद्ध व्यास ने साइबर क्राइम से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल न उठाएं, किसी भी भावनात्मक धोखाधड़ी में आकर पैसे न दें और संदिग्ध वेबसाइटों या सस्ते ऑफर्स के लालच में अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। उन्होंने स्वयंसेवकों को सचेत किया कि बैंक कभी भी फोन पर गोपनीय जानकारी नहीं मांगते हैं इसलिए इस तरह की कॉल्स से सतर्क रहें साथ ही गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करने के बजाय केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी लें।

लंगासू के चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य बल्कि समाज के लिए भी घातक है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहीं एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती टम्टा ने स्वयंसेवियों से आह्वान किया कि वे साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा वह नशे के दुष्प्रभावों के प्रति दूसरों को भी सतर्क करें।

इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हिना नौटियाल, हेड कांस्टेबल विनोद नेगी और योगेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share