कर्णप्रयाग कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया इंडस्ट्रियल विजिट, सीखे उद्यमी गुण

बुलंद आवाज़ न्यूज 

देहरादून 

देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय कार्यक्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के छात्र/छात्राओं ने औद्योगिक क्षेत्र कालेश्वर का भ्रमण किया। कालेश्वर पहुंचकर विद्यार्थियों ने हार्क एवं स्थानीय बेकरी इकाई एवं उद्यम शुरू करने से लेकर लाभ कमाने तक के गुणों के बारे में जाना।

देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल डॉ. हरीश बहुगुणा ने बताया कि इंडस्ट्रियल विजिट (औद्योगिक भ्रमण) छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव होता है, जो उन्हें वास्तविक कार्यस्थल को समझने और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद करता है। छात्र विभिन्न उत्पादन प्रक्रियाओं, तकनीकी उपकरणों, गुणवत्ता नियंत्रण और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन को नजदीक से देख सकते हैं। विभिन्न उद्योगों में इस्तेमाल की जा रही आधुनिक तकनीकों और उपकरणों के बारे में प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त होता है जिससे छात्रों को नए ट्रेंड और नवाचारों की जानकारी मिलती है।

उन्होंने बताया कि इंडस्ट्रियल विजिट शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को बांटने का एक महत्वपूर्ण साधन है। यह छात्रों को उनके करियर के लिए तैयार करने, उद्योग की वास्तविकताओं को समझने और व्यावसायिक कौशल विकसित करने में मदद करता है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share