महाविद्यालय कर्णप्रयाग के छात्रों ने पेश किए स्वनिर्मित उत्पाद

बुलंद आवाज़ न्यूज 

कर्णप्रयाग/ चमोली

डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के अंतर्गत चल रहे उद्यमिता विकास कार्यक्रम के चौथे दिन विद्यार्थियों ने अपने स्वनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डॉ. हरीश बहुगुणा ने स्थानीय संसाधनों के उपयोग से स्वरोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला।

डॉ. बहुगुणा ने बताया कि स्थानीय उत्पादों का सही उपयोग करके पर्यावरण अनुकूल और आर्थिक रूप से लाभकारी वस्तुएं तैयार की जा सकती हैं उन्होंने विशेष रूप से रिंगाल (बांस की प्रजाति) का उल्लेख करते हुए बताया कि यह प्लास्टिक उत्पादों का बेहतर विकल्प हो सकता है।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और उद्यमशीलता का परिचय देते हुए स्वनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। महाविद्यालय के छात्र सूरज ने रिंगाल से बने विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित किया, जबकि छात्र मोहित ने वेस्ट प्लास्टिक और पुराने कपड़ों का उपयोग करके घरेलू सजावट के आकर्षक सामान बनाए। वहीं, प्रियंका और अस्मिता ने प्लेन कपड़े पर रंगों से डिजाइन कर सुंदर एवं ट्रेंडी कुशन कवर प्रस्तुत किए।

इस कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित कर स्थानीय संसाधनों के उपयोग से नवीन उत्पाद बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share