बुलंद आवाज़ न्यूज
देहरादून: वरिष्ठ पत्रकार मंजुल सिंह माजिला का 38वें राष्ट्रीय खेलों की कवरेज के दौरान देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में असमय निधन हो गया है।
देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 38वें राष्ट्रीय खेलों की कवरेज के दौरान मंजुल को अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके कारण उनका निधन हो गया। उनकी असामयिक मृत्यु से मीडिया जगत में शोक की लहर पैदा हो गई है और मीडिया हो या सोशल मीडिया सभी माध्यमों पर उनके मित्र, पत्रकार और सहयोगियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पत्रकार की असमय मौत पर शोक व्यक्त किया है।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी