चमोली: गौचर में अध्यक्ष बने कांग्रेस प्रत्याशी संदीप

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली/गौचर

नगर पालिका परिषद गौचर में कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार को 187 मतों से पराजित किया। कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सिंह को 2000, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार को 1813, बीजेपी अनिल नेगी को 1702, निर्दलीय प्रवेन्द्र कुमार को 43, नोटा को 03 वोट मिले और 120 वोट रद्व हुए।

वार्ड सदस्य पद के लिए वार्ड-1 में कांग्रेस के गौरव कपूर,

वार्ड-2 में निर्दलीय पूनम रावत,

वार्ड-3 में निर्दलीय विजिया रावत,

वार्ड-4 बीजेपी चैतन्या बिष्ट,

वार्ड-5 में कांग्रेस की ममता देवी,

वार्ड-6 निर्दलीय विनित रावत,

वार्ड-7 में कांग्रेस के विनोद कनवासी ने सदस्य पद पर जीत दर्ज की।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share