बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली/गौचर
नगर पालिका परिषद गौचर में कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार को 187 मतों से पराजित किया। कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सिंह को 2000, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार को 1813, बीजेपी अनिल नेगी को 1702, निर्दलीय प्रवेन्द्र कुमार को 43, नोटा को 03 वोट मिले और 120 वोट रद्व हुए।
वार्ड सदस्य पद के लिए वार्ड-1 में कांग्रेस के गौरव कपूर,
वार्ड-2 में निर्दलीय पूनम रावत,
वार्ड-3 में निर्दलीय विजिया रावत,
वार्ड-4 बीजेपी चैतन्या बिष्ट,
वार्ड-5 में कांग्रेस की ममता देवी,
वार्ड-6 निर्दलीय विनित रावत,
वार्ड-7 में कांग्रेस के विनोद कनवासी ने सदस्य पद पर जीत दर्ज की।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी