बुलंद आवाज न्यूज
सोनिया मिश्रा/ देहरादून।
माता पिता के लिए बच्चें किसी अनमोल उपहार से कम नहीं होते हैं, एक अति साधारण परिवार से जब किसी बच्चें की सरकारी नौकरी लगती है तो वह क्षण उस परिवार की कई वर्षों की तपस्या का परिणाम होता है। उन्हीं में से एक हैं चमोली जिले के गाैचर निवासी नरेन। नरेन इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं उसका कारण नरेन के परिवार और उनके कठिन परिश्रम के बाद सहायक अध्यापक (एलटी) में चयन होना है।
एल टी के परीक्षा परिणाम दो दिन पूर्व जारी हो चुके हैं जिसमें कई युवाओं ने अपनी मेहनत और लगन के जरिए अपना लोहा मनवाया है और सरकारी अध्यापक बन गए हैं। इसी एल टी परीक्षा में चमोली जिले के गौचर शैल के नरेन शैली का चयन हुआ है। नरेन न केवल पढ़ाई बल्कि समाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर आगे रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कोरोना काल में भी अपनी कला से नगर क्षेत्र गौचर को अपने रंगों से रंगीन किया था और लोगों को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस कारण नरेन चमोली ही नहीं बल्कि रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून जैसे कई युवाओं के बीच लोकप्रिय माने जाते हैं।
बेटे के अध्यापक बनने की बात सुनकर माता- पिता के खुशी से छलके आंसू
नरेन के पिता मोहन शैली बताते हैं कि बेटे के अध्यापक बनने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। मोहन बताते हैं कि परिवार के भरण पोषण के लिए वह मजदूरी करते हैं, कई बार तो ऐसी भी स्थिति आती थी कि बेटे को दो-दो महीने में पैसे भेजता था लेकिन नरेन ने मेरी लाज रखी। इतना कहते ही वें भावुक हो गए। उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए बेटे का सरकारी सेवा में चयन किसी सपने से कम नहीं है।
कौन हैं नरेन?
नरेन चमोली जिले के शैल गांव के निवासी हैं, उन्होंने साल 2015 में राजकीय इंटर कॉलेज गौचर से इंटरमीडिएट किया। इसके बाद उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से स्नातक और परस्नातक किया और पैठाणी बीएड करने चले गए। इसी बीच उन्होंने तैयारी जारी रखी और अब उनका चयन एलटी कला विषय में हो गया है। नरेन बताते हैं कि उनकी सामान्य सूची में 182 जबकि ईडब्लूएस श्रेणी में 13 वां क्रम आया है। उन्होंने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता का विशेष योगदान है।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी