नंदप्रयाग में सड़क से भूस्खलन का मलबा हटने पर राहगीरों को मिली राहत

बुलंद आवाज न्यूज 

चमोली

मुख्यमंत्री ने नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र में प्रोटेक्शन कार्य भी शीघ्र शुरू करने के दिए निर्देश।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग में भारी भूस्खलन का मलबा साफ करने के बाद अब यहां पर आवागमन सरल हो गया है। तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को यहां पर यातायात में सहुलियत मिलने लगी है। मुख्यमंत्री ने एनएचआईडीसीएल को नंदप्रयाग में शीघ्र प्रोटेक्शन कार्य भी शुरू करने के निर्देश दिए है।

बद्रीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग में बरसात के दौरान भारी भूस्खलन से 500 मीटर से अधिक सड़क बुरी तरह मलबे से पटी हुई थी। जिस कारण यहां पर तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड रहा था। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले का संज्ञान लेते हुए एनएचआईडीसीएल को तत्काल नंदप्रयाग में सड़क से मलबा साफ करने और आवगमन को सुचारू करने के निर्देश जारी किए। इस पर कार्यदायी संस्था ने प्रशासन के सहयोग से ट्रैफिक डायर्वट करते हुए 12 दिनों में काफी हद तक सड़क से मलबा साफ कर लिया गया है और नंदप्रयाग में अब दो वाहन आसानी से क्रॉस हो रहे है।

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर कार्यदायी संस्था द्वारा जल्द ही नंदप्रयाग में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में प्रोटेक्शन का काम भी शुरू किया जाएगा। नंदप्रयाग में मलबा साफ करने का काम अभी जारी है। जिला प्रशासन ने कार्यदायी संस्था को नंद्रप्रयाग में रात्रि के समय सायं 8 से सुबह 6 बजे तक मलबा साफ करने का वक्त तय किया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद नंदप्रयाग में यातायात सामान्य हो गया है और राहगीर यहां पर वाहनों के आवागमन में काफी राहत महसूस कर रहे है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share