बुलंद आवाज न्यूज
चमोली। पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को शाम लगभग पांच बजकर पंद्रह मिनट पर नंदानगर (घाट) से तीन किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार वाहन संख्या UK 11 TA 3317 स्विफ्ट डिजायर ग्राम सैंतोली सीमांतर्गत घाट से लगभग 3 km पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में चालक सहित 3 व्यक्ति बैठे थे जिसमे से एक घायल तथा दो की मृत्यु हो गई है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट पहुंचा दिया है, दो मृतकों को ddrf तथा स्थानीय लोगों की सहायता से सड़क पर लाया गया है। मौके पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। घायल 1) चंदन सिंह पुत्र हयात सिंह उम्र 27 साल, ग्राम गांडसू ,
मृतक 1) पंकज बिष्ट पुत्र कल्याण सिंह बिष्ट 31 साल,ग्राम गांडसू,
2) सुनील भंडारी पुत्र दिलवर सिंह भंडारी उम्र 36 साल,ग्राम गांडसू
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी