ट्रेन में ही महिला ने बच्चे को दिया जन्म

बुलंद आवाज न्यूज 

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में महिला के ट्रेन में बच्चे महिला ने जन्म दिया। बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी इसके बाद जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) व आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की संयुक्त टीम ने महिला की मदद की और महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया।

जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि सोमवार 23 दिसंबर को देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर पहुंचने से पहले ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जच्चा- बच्चा को सुरक्षित चिकित्सा सहायता प्रदान की। कहा,

महिला का पति नजीर हरिद्वार में ही मजदूरी करता है जो पत्नी और बच्चों के साथ बाराबंकी से हरिद्वार आ रहा था। ट्रेन जब रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची तो उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसके बाद आस पास के लोगो ने यह सूचना पुलिस को दी. उनकी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंची और अपनी ओर से हर संभव प्रयास किए उन्होंने बताया कि नवजात और महिला को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share