मानव रक्षक कार्यकर्ताओं ने डुमक के ग्रामीणों को दिया समर्थन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

बुलंद आवाज न्यूज 

चमोली

दिल्ली में दो दिवसीय मानव अधिकार रक्षकों की सम्मेलन में डुमक गांव के ग्रामीणों के सड़क निर्माण के लिए चलाए जा रहें शांतिपूर्ण आंदोलन का समर्थन किया। लंबे समय से महिलाओं एवं युवाओं के द्वारा सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम शुरू करने के लिए अत्यधिक ठंड में भी आमरण अनशन आंदोलन किया जा रहा है। पहाड़ों में इन दिनों अत्यधिक ठंड हो रही है उसके बाद भी यह आंदोलन एक लंबे समय से ग्रामीणों के द्वारा 111 दिन डुमक गांव में चलाया गया। जब सरकार ने गांव वालों की एक नही सुनी उसके बाद ग्रामीण ने जिला मुख्यालय चमोली के गोपेश्वर में शहीद स्मारक के पास कुछ दिन धरना प्रदर्शन किया उसके बाद आमरण अनशन की कार्रवाई शुरू किया गया और समय-समय पर जिला स्तर पर रैली प्रदर्शन किया गया और अभी भी 31 दिनों से आमरण अनशन जारी है।

देश पर से आए कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन का समर्थन किया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन लिख कर मांग पूरी करने के संबंध में पत्र लिखा है। कहा, यदि सरकार कोई निर्णय नहीं करती है तो पूरे देश भर में इस आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया जाएगा।

मानव अधिकार रक्षक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि इस पत्र में देश भर के विभिन्न प्रांतों के 80 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर कर आंदोलन का समर्थन किया जिसमें उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, झारखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, छत्तीस गढ़, मणिपुर, जम्मू कश्मीर, सहित कई राज्यों के लोग शामिल हैं।

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि अत्यधिक ठंड में भी जिला मुख्यालय गोपेश्वर में महिलाओं के द्वारा धरना दिया जाना और सड़क की मांग को पूरा न करना यह मानव अधिकार का हनन है इसके खिलाफ सरकार को तत्काल निर्णय लेना चाहिए और लोगों की मांग को पूरा किया जाना चाहिए।

हस्ताक्षर करने वालों में मानस रंजन उड़ीसा, प्रेम कुमार वाराणसी उत्तर प्रदेश, विकास शर्मा दिल्ली, बीनू जौनपुर,रामवृक्ष बेनीपुरी उत्तर प्रदेश, जवान सिंह राजस्थान, जयूरी इक्का झारखंड एमडी ओकराम पटना, हसंदिन हिमाचल प्रदेश बच्ची सिंह बिष्ट नैनीताल उत्तराखंड, हीरा जगंपागी उत्तराखंड, तुलसी उत्तराखंड, सुभाष रावत चमोली बृजेश नैनीताल सहित कई लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share