बुलंद आवाज न्यूज
देहरादून। जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में टी०बी० के खात्मे के लिए 100 दिन का कैंपेन का शुभारम्भ विधायक खजान दास के द्वारा किया गया।
शनिवार को शुरू हुए अभियान में देहरादून के उच्च जोखिम समूहों वाले सभी रोगियों को टी०बी० से बचाव के लिए भारत सरकार ने गाइड लाइन बनाई है इस गाईड लाईन के अनुसार टी०पी०टी० (TB Preventive Treatment) दी जाएगी। इस अभियान में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों, कुपोषित, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति, मधुमेह से पीडित व्यक्ति, डायलेसिस पर चल रहे मरीज, अंग प्रत्यारोपण (Organ Transplant) के मरीज, सिलीकोसिस के मरीज तथा ऐंटी-टी०एन०एफ० के रोगी में शिविर आयोजित कर रोगियों को खोजने के प्रयास तेज करने सहित टी०बी० उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत दी जा रही सेवाओं की पहुंच में और अधिक सुधार किया जाएगा।
टी०बी० केसों की खोज के तहत स्क्रीनिंग, एक्स-रे एवं बलगम की जांच की जाएगी, साथ-साथ शीघ्र निदान, शीघ्र उपचार आरम्भ करने व रोगियों को पोषण सम्बन्धित सहायता में शामिल करने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
कार्यक्रम के लिए देहरादून में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है जिसके तहत जनपद देहरादून के समस्त ब्लॉक व स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात चिकित्सकों, सामूदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, ए०एन०एम०, एन०टी०ई०पी० कार्मिकों सहित स्वास्थ्य कर्मियों को संवेदीकरण कर दिया गया है।
इस अवसर पर डॉ० वी०एस० चौहान, प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकितसालय, डा० मनोज वर्मा, जिला क्षय अधिकारी, देहरादून, प्रमोद पंवार, जन सम्पर्क अधिकारी, जिला चिकित्सालय, देहरादून तथा एन०टी०ई०पी० कार्यक्रम के समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
More Stories
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला तैयारी की प्रथम बैठक सम्पन्न
सीएम धामी ने वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी