बुलंद आवाज़ न्यूज
रुद्रप्रयाग
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के अन्तर्गत श्री केदारनाथ धाम में नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा नगर पंचायत एवं सुलभ इंटरनेशनल के पर्यावरण मित्रों और स्थानीय तीर्थ पुरोहित, व्यापारी एवं रिसाईकल संस्था के संयुक्त तत्वाधान में जन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्री केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को धाम को स्वच्छ रखने की अपील की गई। इसके साथ ही वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर केदारपुरी में लोगों से धाम को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी।
अभियान में पुरोहित समाज से उमेश पोस्ती, नगर पंचायत केदारनाथ के नितिन देवशाली, पर्यावरण पर्यवेक्षक हिमांशु नेगी, पर्यावरण नायक मुकेश कुमार, सुलभ इन्टरनेशनल संस्था के सुपरवाईजर आदित्य, रिसाईकल कम्पनी के मैनेजर रवि मूर्ति सहित भारी संख्या में यात्री, तीर्थ पुरोहित, स्थानीय व्यापारी एवं लोग मौजूद रहे।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन