शरदकालीन बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ

बुलंद आवाज़ न्यूज 

चमोली

जनपद स्तरीय शरद कालीन बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में तीन वर्गों  अंडर 14, 17, 19 की आयोजित की गई जिसमें बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

बालिका वर्ग कबड्डी अंडर 19 में कर्णप्रयाग ने नारायणबगड़ को 37-21 से हराकर फाइनल मुकाबला जीता और विजेता रही वहीं अंडर 17 बालिका वर्ग में पोखरी ने कर्णप्रयाग को 33-25 से हराकर फाइनल मैच जीता। अंडर 14 कबड्डी में नारायणबगड़ ने गैरसैण को 43-19 से हराकर विजयी रही।

बालिका वर्ग अंडर 14 खो-खो में गैरसैण विजेता तथा नारायणबगड़ उप विजेता रही, बैडमिंटन अंडर 14 में अनुष्का काँसुवा विजेता,  ख़ुशी उपविजेता रही।

आयुवर्ग 17 में सूची विजेता और श्रद्धा उपविजेता रही। आयुवर्ग 19 में लक्ष्मी नंदप्रयाग प्रथम तथा ज्योति सिलगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

संयोजक प्रधानाचार्य गौचर ने कहा कि जनपद स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे।

प्रतियोगिता संपन्न होने पर राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने कहा कि शरद कालीन बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में निष्पक्ष सम्पादित हुई जिसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों का चयन कर जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया।

प्रतियोगिता को सम्पन्न करवाने में खेल समन्वयक कर्णप्रयाग जयकृत रावत, राजेंद्र नेगी, शशि भूषण, गोपाल विष्ट,विनोद नेगी, प्रकाश बुटोला, सुरक्षित भंडारी, अनूप गुसाईं, कृष्णा रावत, प्रदीप नेगी,अनूप रावत, हरीश, भूपेंद्र, अरुणा किमोठी, मधुबाला शर्मा, काजल आदि मौजूद रहे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share