बुलंद आवाज न्यूज
चमोली/ गैरसैण के नवोदय विद्यालय में शॉट सर्किट के कारण सुबह आग लग गई। जिसके कारण बच्चों चीख पुकार करने लगे और अफरा तफरी मची।
सुबह 3:45 बजे नवोदय विद्यालय के टीन और फाइबर के बने हॉल में आग लग गई। जिसके 4 भागों हैं इनमें से तीन भागों में बच्चे रात में सोए थे जबकि चौथे भाग में बच्चों के रजाई गद्दे बिस्तर समान तथा खेल का सामान रखा हुआ था जो आग लगने के कारण जल गए हैं।
वर्तमान में सारे बच्चे सुरक्षित हैं किसी भी बच्चे को अथवा स्टाफ कर्मचारी, अध्यापक को कोई शारीरिक क्षति चोट या हानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद हैं। वर्तमान में आग पर काबू कर लिया गया है और आग बुझा दी गई है।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन