गौचर: चटवापीपल बंद होने से यातायात बाधित

बुलंद आवाज न्यूज

चमोली

नेशनल हाईवे 7 गौचर के नजदीक चटवापीपल में बंद होने के कारण लंबा जाम लग गया है। जिसके कारण यात्रियों के वाहन नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी तथा जोशीमठ में रोके जा रहे हैं तथा रुद्रप्रयाग से गौचर आने वाले वाहनों को रुद्रप्रयाग में ही रोका जा रहा है। करीब 350 से अधिक इस दौरान को अलग अलग स्थानों पर रोका गया है। प्रशासन द्वारा ठहरने, खाने की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share