पैर फिसलने से नदी में बहा व्यक्ति

बुलंद आवाज न्यूज 

रुद्रप्रयाग

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कराया है कि थाना सोनप्रयाग से सूचना मिली कि सीतापुर पार्किंग के नजदीक 01 व्यक्ति का पैर फिसलने से वह नदी में बह गया है।

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर एसआई आशीष डिमरी के हमराह एसडीआरएफ टीम रवाना हुए। साथ ही जिला पुलिस एनडीआरएफ को भी उक्त स्थान हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नदी में उतरकर उक्त व्यक्ति को सकुशल निकाला गया।

व्यक्ति का नाम -विजय कुमार पुत्र वीर सहाय बदायूं यूपी।

 

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share