गौचर: चटवापीपल में फंसा ट्रक, बदरीनाथ हाइवे बाधित

बुलंद आवाज न्यूज 

गौचर। बदरीनाथ हाइवे पर गौचर से करीब चार किमी कर्णप्रयाग की ओर (चटवापीपल) भूस्खलन जोन में सुबह एक लोड ट्रक फंस गया। जिसके कारण हाइवे पर यातायात बंद हो गया।

बीते शनिवार को भी यहां तीन घंटे हाइवे बंद रहा। जबकि रविवार सुबह भी मलबा आने के कारण यातायात एक घंटे तक प्रभावित रहा।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share