बुलंद आवाज न्यूज
चमोली:
शुक्रवार को प्रांतीय कार्यकारिणी रा०शि०संघ उत्तराखंड के आवाहन पर जनपदीय कार्यकारिणी एवं समस्त ब्लाक कार्यकारिणियों के अधिकारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती के विरोध में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय गोपेश्वर में धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में सभी शिक्षकों ने प्रस्ताव पारित कर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देते हुए प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त कराए जाने और प्रधानाचार्य पदों पर 100% विभागीय पदोन्नति की मांग की।
सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष प्रदीप भण्डारी ने कहा कि 29 सितम्बर को होने वाली परीक्षा निरस्त होनी चाहिए तथा प्रधानाचार्य के पदों पर 100% पदोन्नति होनी चाहिए,
जिला उपाध्यक्ष डॉ० बृजमोहन सिंह रावत ने कहा कि सभी शिक्षकों को एकजुट होकर सरकार पर दबाव बनाना होगा ताकि सरकार प्रधानाचार्य के पदों को 100% पदोनत्ति द्वारा भरे जाए।
जिला मंत्री प्रकाश चौहान ने भी धरने मे शामिल सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
धरना स्थल पर जनपदीय संरक्षक विरेन्द्र सिंह नेगी, महिला उपाध्यक्ष सीमा पुण्डीर, संयुक्त मंत्री मोहन सिंह नेगी. संयुक्त मंत्री महिला शर्मिला डिमरी, संगठन मंत्री विरेन्द्र सिंह, संगठन मंत्री महिला मीनाक्षी सती, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार व हरेन्द्र सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष केके डिमरी, भूपाल सिंह नेगी, दशरथ कंडवाल, डा0 कमलेश कुंवर, दीपेन्द्र झिक्वाण, नरेन्द्र रावत, अतीश खंडूरी , भरत सिंह नेत्री, हरिप्रसाद खंडूरी, सन्तोष बिष्ट, ब्रहमानंद किमोठी, नरेन्द्र कंडवाल, महावीर जग्गी, बसुदेव झिक्वाण, जंगी रडवाल, मंजू पुरोहित, राजे सिंह बिष्ट आदि ने भी सम्बोधित किया।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता