गौचर: राजकीय पॉलीटेक्निक में लेखन प्रतियोगिता की गई आयोजित

बुलंद आवाज न्यूज

गौचर/ चमोली

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा हाल ही में विभिन शैक्षिक संस्थानों में मानक क्लब कार्यक्रमों के अंतर्गत लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्रों में उत्पादों को गुणवत्ता और मानक प्रक्रिया के बारे में जागरुकता बढ़ाना है।

बुधवार को राजकीय पॉलीटेक्निक गौचर में लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका शीर्षक ‘हेलमेट था। जिसमें मानक क्लब के कुल 20 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मानक क्लब के सदस्यों ने हेलमेट’ के दायरे, परिभाषा, उसके प्रकार, पैकेजिंग, नमूने, अंकन, परीक्षण के तरीकों तथा अपने विचारों को लेखन के द्वारा प्रस्तुत किया। लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमन, कुलदीप पीयूष, अभिनव खण्डूरी, द्वितीय स्थान ऋतिका, अनमोल तृतीय स्थान बबीता, प्रियांक तथा सांत्वना पुरस्कार अन्नया तथा कविता ने प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य, तथा निर्णायक समिति के सदस्यों अनुज कुमार, द्वारिका प्रसाद पुरोहित, मोनिका नेगी तथा जिला संसाधन व्याक्त (BIS) प्रियंका द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य अनुज कुमार, हारिका प्रसाद पुरोहित, अरविन्द रावत, ज्योत्सना रावत, मोनिका नेगी, प्रदीप बुटोला आदि उपस्थित रहें।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share