बुलंद आवाज न्यूज
गौचर
चालक का डीएल निरस्त करने की भी की जा रही कार्यवाही
गौचर में पुलिस की चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति शराब के नशे में स्कूल बस चलाते हुए मिला। जिसके शराब पीकर वाहन चलाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए डीएल निरस्त करने के लिए परिवहन विभाग को रिपोर्ट भेजी है।
चौकी प्रभारी गौचर लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण ने बताया कि चैकिंग के दौरान के0वि0 सिटी मोंटेसरी विद्या मंदिर स्कूल गौचर की बस संख्या UK-11-PA-0090 लापरवाही व तेज गति से शहर क्षेत्र में चलते हुए पाई गई है। जिसे जगदीश लाल पुत्र इन्दरलाल निवासी बन्दरखण्ड गौचर चला रहा था, जो कि अत्याधिक शराब के नशे में था। बताया पुलिस द्वारा चालक मेडिकल परीक्षण किया गया। परीक्षण रिपोर्ट में शराब का सेवन किए जाने की पुष्टि हुई। पुलिस द्वारा चालक को एम0वी0एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर बस को सीज किया गया साथ ही चालक के डी0एल0 निरस्त करने हेतु परिवहन विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
चमोली पुलिस ने की अपील
चमोली पुलिस ने सभी अभिभावकों से अपील है कि स्कूल बस चालक के बारे में अवश्य जानकारी कर लें अगर वह शराब पीकर वाहन चला रहा या बच्चों से किसी भी प्रकार अभद्रता कर रहा हो उसकी सूचना तत्काल 112 पर दें। चमोली पुलिस द्वारा सभी स्कूल बस चालकों की नियमित जांच की जाएगी। बसों में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर स्कूल प्रशासन के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन