गौचर में बोल्डर गिरने से अनहोनी होने से टली 

Oplus_0

बुलंद आवाज न्यूज 

गौचर/ चमोली

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 गौचर कमेड़ा में बोल्डर आने से मार्ग बार बार बाधित हो रहा है। हालांकि, बोल्डर हटाने का काम जारी है। सुबह जब कर्णप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही कार के ऊपर अचानक बोल्डर गिरे जिससे बड़ी अनहोनी होने से बची।

चौकी प्रभारी गौचर एलपी बिजलवांण ने बताया कि फिलहाल हाइवे बंद है, लेकिन बोल्डर हटाने का काम जारी है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share