बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
पिछले साल 22 नवम्बर 2023 से 6 महीनों के लिए लगातार रावल देवता यात्रा करते हुए 400 चार सौ गांवों का भ्रमण करते हुए आशीर्वाद दे रहे हैं इसी क्रम में रावल की देवरा यात्रा कल पांडुकेश्वर स्थित कुबेर मन्दिर से बद्रीनाथ धाम पहुंची जहां पहुंचकर उन्होंने बद्रीनाथ जी से भेट करते हुए भक्तों को आर्शीवाद (माथम) देकर अपने दूसरे पडाव (सैम डुंगरा) पहुंचकर रात्रि विश्राम किया.
देवरा यात्रा में शामिल होने वाले गौचर निवासी सुनील पंवार बताते हैं कि आज सुबह स्नान पूजा पाठ के बाद पंचायती अर्ग लेकर व भक्तों को आर्शीवाद स्वरूप माथम देते हुए अपने अगले पडाव सरतोली गांव पहुचेंगे व रात्री विश्राम करेंगे.






More Stories
राज्य में बनेगी 23 नई खेल अकादमियाँ, हर साल 920 इंटरनेशनल एथलीट तैयार होंगे: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड बना निवेश और नवाचार का नया केंद्र: सीएम धामी
उत्तराखंड: बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; 17 घायल