केदारनाथ धाम के खुले कपाट…बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने श्रद्धालुओं से की खास अपील…

बुलंद आवाज़ न्यूज 

रुद्रप्रयाग : विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 7:15 बजे विधि विधान और परंपरानुसार श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं. इस मौके पर मंदिर को 24 क्विंटल फूलों से सजाया गया. कपाट शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, प्रशासन, बीकेटीसी अधिकारी और हक-हकूक धारियों के साथ ही सैकड़ों तीर्थयात्रियों की मौजूदगी में खोले गए. बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है. उन्होंने कहा है कि श्रद्धालु यात्रा पर आएं तो भक्ति भाव से दर्शन करें मंदिरों में रील बनाने से बचें उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए इस बार प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा को लेकर लगातार फीडबैक ले रहे हैं उन्होंने यात्रियों से व्यवस्थाएं बनाने में सहयोग करने की अपील की है.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share