बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली: खरीफ की फसल बोने के लिए जिले के सभी 39 न्याय पंचायतों में बीज उपलब्ध हो चुका है। कृषि विभाग की ओर से काश्तकारों यह उन्नतशील प्रजाति का बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य ने बताया कि खरीफ की फसल उडद, झंगोरा, मंडुवा, सोयाबीन, रामदाना, सावा, धान का 564 कुंतल बीज लिया गया है। जिले की सभी न्याय पंचायतों में स्थित कृषि निवेश केंद्रों को बीज उपलब्ध करा दिया गया है।
कृषक अपने नजदीकी कृषि निवेश केंद्र से निर्धारित 50 प्रतिशत अनुदान पर खरीफ फसलों का बीज ले सकते है। उन्होंने बताया कि जनपद में 53129 कृषक अभी कृषि विभाग में पंजीकृत है। किसानों की मांग के अनुसार समय से पर्याप्त मात्रा में बीज लिया गया है। किसान अपने घर के समीपवर्ती न्याय पंचायत से यह बीज निर्धारित अनुदान पर ले सकते है।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन