बुलंद आवाज़ न्यूज
रुद्रप्रयाग:
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जनपद की बेरोजगार युवतियों व महिलाओं को 30 दिवसीय ब्यूटी पाॅर्लर प्रबंधन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग करते हुए प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा।
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक किशन सिंह रावत ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 22 अप्रैल से 21 मई, 2024 तक स्थानीय बेरोजगार युवतियों एवं महिलाओं को पुराना विकास भवन में 30 दिवसीय ब्यूटी पाॅर्लर प्रबंधन प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों से उक्त आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में प्रतिभाग करते हुए प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करने की अपील की है।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन