बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग में चल रहे उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के छठवें दिन छात्र-छात्राओं ने बाजार में जाकर सर्वेक्षण किया। जिसमें उन्होंने कृष्णा पैलेस होटल व्यवसायी, कपड़ा विक्रेता,फल संरक्षण केंद्र,बेकरी प्रोडक्शन हाउस,अम्बे रेस्टोरेंट कम्प्यूटर सेंटर, प्रिंटिंग प्रेस आदि जगह जाकर विभिन्न जानकारियां प्राप्त की।
बाजार सर्वेक्षण के पश्चात छात्र-छात्राओं ने नये बिजनेस प्लान पर चर्चा की। कार्यक्रम के सातवें दिन रविवार को विद्यार्थियों ने इंडस्ट्रियल विजिट की ।
विद्यार्थियों ने क्रमशः हिमालयन एक्शन रिसर्च केंद्र (HARC) कालेश्वर, फूड फैक्ट्री एवं तपोवन फूड फैक्ट्री कालेश्वर, ब्रिक एवं टाइल निर्माण कालेश्वर, फ्रेशआर्ग (freshorg) एवं नेगी फर्नीचर वर्क्स की विजिट की।
इन उद्यमों में छात्र/छात्राओं ने उत्पादन की प्रक्रिया को सीखा। स्वरोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ हरीश बहुगुणा, कार्यक्रम समन्वयक कुलदीप नेगी, डॉ० कमल किशोर द्विवेदी, डॉ० विजय कुमार, डॉ० हिना नौटियाल, डॉ० कीर्तीराम डंगवाल आदि भी मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता